मोरी ब्लॉक के भंकवाड गांव से एक माह पूर्व लापता हुए ग्रामीण का शव रविवार को टौंस नदी के किनारे मिली। मामले में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को पहले ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका था।
भंकवाड़ गांव स्थित खेड़ा तोक निवासी नथुनिया (34) विगत सात जनवरी को अचानक घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बावजूद उसके नहीं मिलने पर परिजनों ने राजस्व पुलिस चौकी ठडियार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही शक के आधार पर लापता ग्रामीण की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर राजस्व पुलिस ने गीता व उसके प्रेमी कुमिया निवासी मसक गांव, चकराता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक नेपाली के साथ मिलकर नथुलिया की हत्या कर लाश टौंस नदी में फेंक दी थी। जुर्म स्वीकारने के बाद राजस्व पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
वहीं रविवार को लापता ग्रामीण की लाश हनोल क्षेत्र में टौंस नदी के किनारे मिली, जिसे राजस्व पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेज दिया। राजस्व उपनिरीक्षक ठडियार सोहन लाल ने बताया कि लापता ग्रामीण की लाश टौंस नदी में मिली है। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में संलिप्त नेपाली मूल के व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है।